उत्तर प्रदेश के बांदा में बदमाशों ने एक व्यापारी को बीच सड़क पर गाड़ी रोककर उस पर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी उससे कैश और ज्वेलरी लेकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
मामला, बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के बांसी गांव के पास का है. यहां बुधवार शाम सात बजे के करीब मर्दन नाका के रहने वाले सराफा व्यापारी अनिल कुमार नरैनी से माल देकर वापस बांदा लौट रहे थे. इस दौरान तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसे बीच रास्ते पर रोक लिया. फिर उसका हेलमेट उतारकर बैट और स्टंप से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान व्यापरी खून से लथपथ होकर बुरी तरह घायल हो गया.
सोने, चांदी समेत दो लाख रुपये लूटे
इसके बाद बदमाश उसका बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में सोने और चांदी के जेवरात समेत दो लाख रुपये कैश था. बदमाशों ने करीब 5 लाख रुपये का सामान लूट लिया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यापारी ने पुलिस को इसकी सूचनी दी. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों की गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं थी.
चार टीमें कर रही है आरोपियों की तलाश
इस मामले में एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की चार टीमें सर्विलांस की मदद से आरोपियों को ढूंढ रही है.