यूपी के झांसी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति को फॉर्च्यूनर कार से दो बार रौंदने की कोशिश की गई जिसके बाद अब उसकी हालत गंभीर है. रिपोर्ट के मुताबिक सीपरी थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी संचालक को जान से मारने की नीयत से गाड़ी से कुचला गया है.
इस हमले में गैस एजेंसी संचालक बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के प्रेमगंज कॉलोनी की है जहां एक युवक ने अपने घर पैदल जा रहे गैस एजेंसी संचालक को पहले तो गाड़ी से टक्कर मारी फिर उसके ऊपर गाड़ी ही चढ़ा दी. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
गाड़ी एक बार नहीं बल्कि बैक कर के दो बार चढ़ाई जिससे गैस एजेंसी संचालक बुरी तरह जख्मी हैं और अस्पताल में उनकी हालत गंभीर है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि इस दौरान गैंस एजेंसी संचालक जोर जोर से चिल्ला रहे हैं लेकिन फॉर्च्यूनर गाड़ी चला रहे युवक को उन पर थोड़ी भी दया नहीं आई और वो उसे रौंदने की कोशिश करता रहा. रिपोर्ट के मुताबिक एसयूवी चला रहे शख्स ने गैस एजेंसी कारोबारी को करीब 20 फीट तक घसीटा.
इस दौरान उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग भाग कर वहां आए और किसी तरह गाड़ी रुकवाकर उन्हें बाहर निकाला. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 17 मई को हुई थी लेकिन इसका वीडियो 23 मई को सामने आया. वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.