scorecardresearch
 

BJP को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का संदेश... हारी हुई सीटें हमें दो, जीतकर लौटाएंगे

कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बांदा में बाइक रैली निकालकर 2027 विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा हमें हारी हुई सीटें दे, हम जीतकर देंगे. निषाद समाज के हक की लड़ाई जारी रहेगी और आरक्षण की मांग को मोदी-योगी तक पहुंचाया गया है.

Advertisement
X
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद .
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद .

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आज कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का जोरदार स्वागत हुआ. अपने दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और बाइक रैली का नेतृत्व किया. इस रैली में संजय निषाद रथ पर सवार होकर बांदा की गलियों से गुजरे और जनता का अभिवादन स्वीकार किया.

Advertisement

कार्यक्रम में उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुटने की अपील की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने दावा किया कि निषाद समाज का वोटबैंक उत्तर प्रदेश में 50 हजार से 1 लाख तक की संख्या में है, जो किसी भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निषाद समुदाय को विपक्ष के प्रभाव से अलग कर सरकारी नीतियों से जोड़ने और उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है.

बाइक रैली के जरिए चुनावी बिगुल

आज (रविवार) के कार्यक्रम में निषाद पार्टी के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. बांदा पहुंचने पर संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद सर्किट हाउस से शुरू हुई बाइक रैली शहर के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरी. संजय निषाद खुद रथ पर सवार होकर पार्टी के नेताओं के साथ इस रैली में शामिल हुए.

Advertisement

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से 2027 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलकर अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ रही है.

हारी हुई सीटें हमें दे भाजपा, हम उन्हें जिता कर देंगे

मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने भाजपा को संदेश देते हुए कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में जो सीटें गंवानी पड़ी हैं, वे सीटें अगर निषाद पार्टी को दी जाएं, तो वे उन्हें जीतकर भाजपा को वापस देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 200 से अधिक ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां निषाद समाज का वोट निर्णायक भूमिका निभा सकता है.

संजय निषाद.

उन्होंने कहा हम सीटों की संख्या नहीं, बल्कि जीत चाहते हैं. प्रदेश में कई सीटों पर हमारा समाज निर्णायक है. हम अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं कि निषादों ने भी चुनाव जिताया है. भाजपा को चाहिए कि वे हमें हारी हुई सीटें दें और हम उन्हें जीतकर देंगे. इससे बेहतर परिणाम सामने आएगा.

आरक्षण और नौकरियों को लेकर संजय निषाद का बयान

कार्यक्रम के दौरान संजय निषाद ने निषाद समाज के अधिकारों को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज नौकरियों से वंचित है. हमें फिशरमैन कहकर शराब पिलाकर गुमराह किया जाता है, टिकट देकर बहकाने की कोशिश होती है. लेकिन अब हमारा समाज जाग चुका है. उत्तर प्रदेश में 1994 में अधिनियम के तहत हमें पिछड़ा वर्ग में डाल दिया गया था, जिससे हमें सिर्फ खिचड़ी नसीब हो रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब निषाद समाज ने पहली बार अपने हक के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन किया था, तो तत्कालीन राज्यपाल ने तुरंत अधिसूचना जारी कर दी थी. अब एक बार फिर वे संघर्षरत हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं. उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी निषाद समुदाय को आरक्षण दिया जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement