एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने अपने प्रेमिका का जीवन बर्बाद कर दिया. उसने युवती का बायां हाथ काट दिया है. बताया जा रहा है कि वह युवती की शादी किसी और जगह तय होने से नाराज था. घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव की है.
सीओ कुमार ने कहा कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के कुछ ही घंटों बाद आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया था. हमने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.
दोनों का चल रहा था अफेयर
बताया जा रहा है कि युवक और युवती का काफी समय से अफेयर चल रहा था. सर्कल ऑफिसर अरविंद कुमार ने कहा कि इस बीच रिंकू को पता चला कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी और युवक के साथ तय कर दी है.
इस बारे में बात करने के लिए उसने 20 साल की अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए एक सूनसान जगह पर बुलाया. वहां दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से में आकर रिंकू ने उस पर खेत की खुरपी से हमला कर दिया. इस दौरान उसने इतनी तेजी से प्रहार किया कि युवती का बायां हाथ कट गया.
युवती का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के बाद चीखती हुई युवती अपने घर पहुंची. वहां से परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. फिलहाल, युवती की हालत स्थिर है और वह खतरे के बाहर है. बाद में परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सीओ कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे जांच की जा रही है.