scorecardresearch
 

कोहरे का कहर, ट्रक से टकराते ही आग के गोले में बदल गई कार, तीन लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. कोहरे की वजह से देर रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई जिसके बाद कार में भयानक आग लग गई. उस कार में सवार तीन लोग जिंदा जल गए. सभी लोग चित्रकूट से लौट रहे थे.

Advertisement
X
कार में आग लगने से तीन लोगों की मौत
कार में आग लगने से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में घने कोहरे की वजह से ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई जिसमें कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए. यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर राठ कोतवाली क्षेत्र में हुआ है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार हुंडई कार आकर टकरा गई जिसके बाद कार में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसमें बैठे लोग आग की चपेट में गए और जलने से उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग चित्रकूट से दर्शन कर माधवगढ़ जा रहे थे. कार सवार तीनों मृतक माधवगढ़ के निवासी हैं. पुलिस ने तीनों जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

कार में सवार तीन मृतकों के नाम राकेश, जितेंद्र और शरीफ है. घटना की सूचना के बाद सरीला के सीओ, एसडीएम, चिकासी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों ने जांच के बाद बताया कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि पीछे से आ रही हुंडई कार और ट्रक के टैंकर-साइलेंसर में जोरदार टक्कर हुई है. इस वजह से कार में आग लग गई और सभी लोग जिंदा जल गए.

Advertisement

जिस कार से यह हादसा हुआ वो जालौन जिले का है जबकि ट्रक राजस्थान का है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के घर वालों को प्रशासन द्वारा हादसे की सूचना दे दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement