scorecardresearch
 

Bhadohi Road Accident: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दादा-पोते को कुचला, मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल

भदोही में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग और उनके पोते को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल है और उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी वाहन की तलाश जारी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग और उनके पोते की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर हुआ. स्कूटी पर सवार उनका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन पासी (25), उनके दादा सीताराम पासी (70) और गांव के साथी मुन्ना तिवारी (58) स्कूटी से वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. तीनों ने प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी और फिर वाराणसी के लिए रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा... कुंभ से लौट रही कार आगे चल रहे वाहन से टकराई, 3 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत!

रास्ते में जंगीगंज ओवरब्रिज के पास बिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और कार उन्हें रौंदते हुए फरार हो गई. इस हादसे में सचिन पासी और सीताराम पासी की मौके पर ही मौत हो गई. मुन्ना तिवारी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.

Advertisement

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, गाड़ी का नंबर किसी ने नोट नहीं किया, जिससे पुलिस को आरोपी वाहन की पहचान करने में कठिनाई हो रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सारनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है. सचिन पासी परिवार में इकलौते कमाने वाले थे, जबकि उनके दादा सीताराम पासी पूरे परिवार के लिए मार्गदर्शक थे. उनके आकस्मिक निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

मामले में SHO ने कही ये बात

थाना प्रभारी (SHO) रामाकांत यादव ने बताया कि आरोपी वाहन की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement