scorecardresearch
 

Hardoi: कार की छत पर बैठकर स्टंट करते दो युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा 3 हजार रुपये का चालान

हरदोई से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर दो युवक चलती कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया, कार की नंबर प्लेट के आधार पर 3 हजार रुपये का ई-चालान काट दिया गया. पुलिस का कहना है ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.

Advertisement
X
कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे युवक
कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे युवक

पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद युवक बेखौफ बीच सड़क पर कार और स्कूटर पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. उन्हें अपनी और लोगों की जान की भी कोई परवाह नहीं है. पुलिस ऐसे मामलों के सामने आने पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन लोग हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं लेते. इसी कड़ी में स्टंटबाजी का एक वीडियो यूपी के हरदोई से वायरल हुआ है.

Advertisement

इसमें दो युवक कार की छत पर बैठकर मौज मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हुंडई वरना कार का रजिस्टेशन नंबर UP 32KR 6886 है. दो युवक इस चलती कार की छत पर बैठे हैं.

एक युवक के चेहरे पर रंग लगा है, जिससे लग रहा है कि यह वीडियो होली या उसके आस-पास बनाया गया होगा. मगर, ये वायरल अब हो रहा है. इसी बीच यह वीडियो पुलिस के अधिकारियों के पास भी पहुंच गया. 

पुलिस ने 3 हजार रुपये का चालान काटा

पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया कार की नंबर प्लेट के आधार पर तीन हजार रुपये का ई-चालान काट दिया गया. पुलिस के मुताबिक, कार लोनार थाना इलाके के न्योरादेव गांव के रहने वाले संदीप की है. फिलहाल इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

Advertisement

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र का कहना है कि यह मामला कोतवाली के बावन चुंगी क्षेत्र का है. हुंडई वरना कार की छत पर दो युवक बैठकर जा रहे हैं. इस प्रकरण की जांच में पता चला कि यह कार न्योरादेव के रहने वाले संदीप की है. यातायात विभाग द्वारा 3 हजार रुपये का चालान कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement