scorecardresearch
 

कार शोरूम के सेल्स हेड ने लगाई फांसी, कंपनी के मालिक डाल रहे थे जालसाजी का दबाव

सीतापुर में बीआर हुंडई के सेल्स हेड विजय सिंह बिष्ट ने की आत्महत्या की और इसके लिए खुद को उकसाने वालों के नाम से छोड़ गए. लखनऊ के गुडंबा थाने में 5 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
कार शोरूम के सेल्स हेड ने लगाई फांसी (ai image)
कार शोरूम के सेल्स हेड ने लगाई फांसी (ai image)

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बड़ी कंपनी के कर्मचारी की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. बीआर हुंडई के सेल्स हेड विजय सिंह बिष्ट ने की आत्महत्या की और इसके लिए खुद को उकसाने वालों के नाम से छोड़ गए. बिष्ट ने पड़ोसी को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में कंपनी के मालिक और ऑडिटर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

लखनऊ के गुडंबा थाने में सुरेश अग्रवाल,सुमित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल और कंपनी के ऑडिटर जितेंद्र पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि कंपनी मालिक, विजय सिंह बिष्ट से जलसाजी के दस्तावेजों पर दस्तखत करवाना चाह रहे थे. दस्तखतनहीं करने पर 35 लाख रुपए के गबन में जेल भेजने की धमकी दे रहे थे. बिष्ट ने पड़ोसी को व्हाट्सएप पर आत्महत्या का मैसेज भेजकर गुडंबा में स्थित अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी.

बता दें कि दफ्तर में प्रताड़ना के चलते आत्महत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है. बीते सितंबर में मध्य प्रदेश के सीहोर में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले कर्मचारी ने वीडियो बनाकर जेई पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.दरअसल, मामला जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र के पार्वती थाने का था.

Advertisement

यहां बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी अंकित यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह हकीमाबाद में बिजली विभाग में फीडर के तौर पर तैनात थे.आत्महत्या से पहले मृतक ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में मृतक ने बिजली विभाग के जेई पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement