scorecardresearch
 

JCB से फूल बरसाना पड़ा महंगा, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी सिकरवार और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के फतेहपुर सीकरी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार को बिना इजाजत रोड शो करना महंगा पड़ गया. जेसीबी के जरिए समर्थकों द्वारा फूल बरसाए जाने के मामले में अब सिकरवार समेत उनके 70 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. सभी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज

आगरा के फतेहपुर सीकरी में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी और उनके 70 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद 30 वाहन और एक जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने सीज किया है. 

Advertisement

दरअसल फतेहपुर सिकरी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का 3 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में सिकरवार चलती हुई काले रंग की महिंद्रा गाड़ी की छत पर बैठे हुए थे. 

वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी कार की छत पर बैठकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे और उनकी गाड़ी के पीछे कई गाड़ियों का काफिला चल रहा था.  बगल में चल रही सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी पर भी रामनाथ के समर्थक गाड़ी के बोनट और खिड़की पर लटके हुए दिखाई दे रहे थे. 

इसी को लेकर आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और उनके 70 समर्थकों के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है. रामनाथ सिकरवार पर बिना अनुमति रैली निकालना और नगर पंचायत की जेसीबी से फूल बरसाने का आरोप है.

रामनाथ के पास रिटर्निंग अधिकारी से रैली निकालने और वाहनों के प्रयोग की अनुमति नहीं थी. रैली में नगर पंचायत पिनाहट के 30 वाहन शामिल थे. उसी दौरान रैली में कांग्रेस प्रत्याशी पर जेसीबी से फूल भी बरसाए गए थे. सिकरवार पर नगर पंचायत पिनाहट की सरकारी जेसीबी से फूल बरसाने का 15 सेकेंड का एक वीडियो 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Advertisement

जेसीबी पर बैठे समर्थक रामनाथ सिकरवार पर फूल बरसा रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने इसकी जांच कराई थी जिसके बाद शुक्रवार को रामनाथ पर बिना अनुमति की रैली करने, वाहन की अनुमति न लेने और जेसीबी का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का मुकदमा दर्ज किया गया था.


 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement