लखनऊ में बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक को मंदिर की घंटी और अन्य आभूषण चुराने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. यह घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. मंदिर के पुजारी और मौके पर मौजूद एक पुलिस सिपाही ने समय रहते सतर्कता दिखाई और आरोपी को पकड़कर उसके पास से चोरी गया सामान बरामद कर लिया.
जानकारी के अनुसार, मंदिर में रात के समय एक युवक ने घुसकर मंदिर के छत्र और अन्य कीमती सामान चुरा लिया. युवक ने मंदिर के अंदर रखे सामान पर भी हाथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन तभी मंदिर के पुजारी की नजर उस पर पड़ गई. पुजारी ने तुरंत शोर मचाया और पास ही मौजूद सिपाही को बुला लिया. सिपाही और पुजारी ने मिलकर युवक को पकड़ लिया और उसके पास से चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जुए में पैसे हारने के बाद मास्क और ग्लव्स पहनकर 50 लाख की चोरी, लाल जूते से पकड़ा गया चोर
इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने चोरी की पूरी योजना बनाकर सामान पार किया था, हालांकि मंदिर परिसर में पुजारी और सिपाही की सतर्कता की वजह से उसकी ये साजिश विफल हो गई.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चोरी के सामान को वापस मंदिर को सौंप दिया गया है. मंदिर प्रशासन ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.