गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके के प्रताप विहार चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति के कुत्ते को मोपेड के पीछे बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है. घटना से जुड़े और वीडियो भी सामने आये हैं, जिसमें कुत्ते को घसीटते हुए लेकर जा रहे व्यक्ति को सड़क पर मौजूद लोग चिल्लाते हुए रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह रुकता नहीं है.
इसके बाद लोगों ने उसकी मोपेड के आगे अपनी गाड़ियां लगाई और रुकवाया. देखा तो कुत्ते के दोनों पैर बंधे हुए थे और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इसके बाद लोगों ने उस व्यक्ति को बहुत बुरा-भला कहा. साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को हिरासत में ले लिया और कुत्ते को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.
देखें वीडियो...
2 KM तक घसीटा
बताया गया कि रविवार दोपहर विजय नगर थाना इलाके में प्रताप विहार चौकी क्षेत्र में मोपेड से रस्सी से बंधे कुत्ते को घसीटते हुए ले जा रहा था. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. लोगों की जब इस भयानक मंजर पर नजर पड़ी तो उन्होंने मोपेड चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रुका नहीं. कुत्ते के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे और वह चीख रहा था. करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक कुत्ते को घसीटा गया. फिर व्यक्ति की मोपेड के आगे अन्य लोगों ने अपनी गाड़ी लगाई तब जाकर वह रुका.
लोगों के रोके जाने के बाद जब उससे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है तो वह कुछ खास जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद लोगों ने पशु प्रेमी संस्था की सदस्य सुरभि रावत को दी गई और पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की शिकायत पर कुत्ते के घसीटने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल कुत्ते का इलाज कराया जा रहा है.