scorecardresearch
 

छात्रा का दुपट्टा खींचकर हवा उड़ाने वाले तीन मनचले अरेस्ट, आरोपियों ने उगले कई राज

कानपुर में छात्रा का दुपट्टा खींचकर हवा में लहराने वाले तीन स्कूटी सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता कि ये आरोपी लड़कियों से छेड़छाड़ के अलावा लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते थे. इनके पास से फोन और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. 

Advertisement
X
छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले आरोपी गिरफ्तार
छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ, जहां स्कूटी सवार मनचला छात्रा का दुपट्टा खींचकर हवा में उड़ा रहा है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस को पता कि ये आरोपी लड़कियों से छेड़छाड़ के अलावा लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते थे. इनके पास से फोन और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पर पहले इनके अन्य साथी को गोविंद नगर पुलिस ने जेल भेजा था. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां स्कूल ड्रेस में पैदल जा रही हैं. तभी पीछे से स्कूटी सवार तीन शोहदे आते हैं और एक छात्रा का सफेद दुपट्टा खींचकर लहराते हुए फरार हो जाते हैं. यह घटना एक अगस्त की बताई जा रही है. 

 

छात्रा का दुपट्टा खींचकर हवा में लहराया था

जानकारी के मुताबिक कानपुर में पनकी के नजदीक कौशल विकास केंद्र है. जहां छात्राएं सिलाई कढ़ाई सीखती हैं. मंगलवार को छात्राएं सेंटर से घर जा रही थीं तब ये घटना हुई. इस मामले पर डीसीपी वेस्ट ने बताया कि शेखर बाथम नाम का युवक स्कूटी चला रहा था. अर्जुन और रोहित नाम के बदमाश पीछे बैठे थे. रोहित ने छात्रा का दुपट्टा खींचा था.

Advertisement

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने थाने पहुंचकर उसकी शिनाख्त कर ली थी. इस अलावा पीड़ित छात्राओं ने बताया कि तीनों आए दिन संस्थान के आसपास मंडराते और छेड़खानी करते है. पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजेगी. 

Advertisement
Advertisement