scorecardresearch
 

चाय बनाते वक्त कट गई बिजली, चायपत्ती की जगह डाल दी चूहा मारने की दवा, पिता और बेटों की हालत बिगड़ी

यूपी के चंदौली में चाय बनाते समय बिजली चली जाने के बाद एक लड़की ने चायपत्ती की जगह चूहामार दवा डाल दी. इसके बाद लड़की ने जब चाय घर के तीन लोगों को दी तो उनकी हालत खराब हो गई. इसके बाद आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. तीनों की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है.

Advertisement
X
चायपत्ती की जगह डाल दी चूहामार दवा.
चायपत्ती की जगह डाल दी चूहामार दवा.

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक लड़की ने चाय बनाते वक्त दूध में चाय पत्ती की जगह चूहामार दवा डाल दी. बताया जा रहा है कि चाय बनाते समय बिजली कट हो गई थी, इसकी वजह से ऐसा हो गया. चाय जब घर के तीन लोगों ने पी तो उनकी हालत खराब हो गई. उन्हें गंभीर हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

दरअसल, चंदौली स्थित कांशीराम आवास योजना में राजधानी कुमार नाम के एक शख्स का परिवार रहता है. मंगलवार शाम 7 बजे राजधानी कुमार की बेटी चाय बना रही थी.

बताया जा रहा है कि चूल्हे पर दूध और पानी खौल रहा था, इसी समय बिजली चली गई. इसके बाद किचन में चायपत्ती के पाउच के पास ही चूहामार दवा का पाउच भी रखा था. चाय बना रही लड़की ने चायपत्ती समझकर चूहामार दवा खौलते दूध और पानी में डाल दी.

चाय पीने के बाद बिगड़ने लगी तीनों की हालत

इसके बाद राजधानी कुमार और उनके दो बेटों ने चाय पी ली. चाय पीने के कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी. तीनों की एक साथ हालत बिगड़ती देख आसपास लोग इकट्ठा हो गए.

बातचीत के दौरान जब इनकी हालत को लेकर के पड़ोसियों ने पूछताछ की तो पता चला कि चायपत्ती के बदले चूहामार दवा डालकर चाय बन गई थी, जिसे पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ी. आनन-फानन में लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज किया.

Advertisement

डॉक्टर बोले- तीनों पेशेंट की हालत अब पहले से बेहतर

चाय बनाते वक्त कट गई बिजली, चायपत्ती की जगह डाल दी चूहामार दवा, फिर...

चंदौली के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रात करीब 9 बजे अस्पताल में 3 लोग आए थे, जिनमें पिता और 2 पुत्र थे. उन लोगों ने चूहे मारने वाली दवा पड़ी हुई चाय पी ली थी. इससे उनकी हालत गंभीर हो गई. यहां आए तो हालत ठीक नहीं थी, लेकिन उनका इलाज कर रहा हूं, पहले से बेहतर हैं.

Advertisement
Advertisement