scorecardresearch
 

धक्का-मुक्की, बेकाबू भीड़ और पसीना-पसीना प्रशासन... DDU जंक्शन पर उमड़ा कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का सैलाब, VIDEO

प्रयागराज में संगम स्नान के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. हालात को संभालने के लिए RPF और GRP की टीम तैनात है, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
X
चंदौली स्टेशन पर उमड़ी भीड़. (Screengrab)
चंदौली स्टेशन पर उमड़ी भीड़. (Screengrab)

UP News: चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज में संगम स्नान के बाद हजारों श्रद्धालु बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की ओर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे हैं. इस कारण जंक्शन पर यात्रियों का जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement

स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में सवार होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्लेटफॉर्म पर उमड़ पड़ी, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. जनरल बोगियों में जगह पाने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते दिखे. वहीं रिजर्व कोच में भी यात्री चढ़ने की कोशिश करते नजर आए. इतनी भीड़ के बीच यात्रियों और रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी हो रही है.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: 'भगदड़ में मेरी मां की मौत हो गई...' दिल्ली स्टेशन पर बिहार जाने के लिए पहुंचा था, यात्री ने बयां किया हादसे का दर्द

इस दौरान स्टेशन पर बने हालात को संभालने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीम तैनात कर दी गई. बेतहाशा भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारी लगातार यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भीड़ को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो रहा है. कई यात्रियों को घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है. कई लोगों ने कहा कि रिजर्व टिकट होने के बाद भी ट्रेन में चढ़ना मुसीबत भरा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'स्पेशल ट्रेन की घोषणा और प्लेटफॉर्म नंबर 14 से 16 की ओर भागने लगी भीड़...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 दुखद मौतों की पूरी कहानी

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा जा सके. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि बसंत पंचमी के स्नान के बाद प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जाने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई थी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी. सड़कों पर बेतहाशा भीड़ नजर आई.

पटना जंक्शन पर महाकुंभ जाने वालों की नहीं थम रही भीड़

महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. पटना जंक्शन से गुजरने वाली लगभग हर ट्रेन में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. हालात ऐसे हैं कि एसी और जनरल डिब्बों के बीच का फर्क मिट चुका है. जिनके पास रिजर्वेशन है, वे भी खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं.

रेलवे प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सामान्य से कई गुना ज्यादा भीड़ है. खासकर, जनरल और स्लीपर कोच में यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा है. पटना जंक्शन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं बौनी साबित हो रही हैं.

Advertisement

रिजर्वेशन वाले भी खड़े होकर कर रहे सफर

स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि जिन यात्रियों ने महीनों पहले ही रिजर्वेशन करा लिया था, वे भी अपनी सीट पर बैठ नहीं पा रहे हैं. कई जगहों पर यात्री मजबूरी में फर्श और बर्थ के किनारों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. हालांकि, भीड़ और मुश्किलों के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. रेलवे प्रशासन लगातार अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन पर विचार कर रहा है, लेकिन फिलहाल यात्रियों को इस भीषण भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement