पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक और युवती ने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुई. बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर से स्टेशन के एक बेंच पर बैठे थे.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही तेज रफ्तार ट्रेन आई, दोनों अचानक उठे और पटरी पर कूद गए. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.
प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में युवती की पहचान हो गई है, लेकिन युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
डिप्टी एसपी चंदौली सदर राजेश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है और यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है और युवक की पहचान के लिए जांच जारी है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)