scorecardresearch
 

साधारण से दिखने वाले शख्स के बैग से निकले डेढ़ करोड़ रुपए, पुलिस भी रह गई हैरान

उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर साधारण से दिखने वाले युवक के बैग से डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं. इस युवक के पास से एक कोल्ड ड्रिंक ओपनर भी मिला है, जिस पर चाइनीज भाषा में कुछ नंबर लिखे हैं. युवक के पास कैश से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर कैश जब्त कर लिया है.

Advertisement
X
युवक के पास मिली डेढ़ करोड़ की राशि. (Representational image)
युवक के पास मिली डेढ़ करोड़ की राशि. (Representational image)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जिसकी बैग से डेढ़ करोड़ रुपए कैश निकल पड़ा. उसके पास इतनी रकम से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. जीआरपी ने युवक को अरेस्ट कर डेढ़ करोड़ की नकदी जब्त कर ली है. जब्त किए गए सभी नोट 500 और 2 हजार के हैं. इतना कैश लेकर यह व्यक्ति दिल्ली से हावड़ा जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में इनकम टैक्स और अन्य संबंधित जांच एजेंसियों को सूचना दे दी है.

Advertisement

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दिल्ली से गुवाहाटी की तरफ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल से एक शख्स उतरा. पुलिस ने शक के आधार पर जब उस व्यक्ति से पूछताछ की और उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई.

साधारण से दिखने वाले शख्स के बैग से निकले डेढ़ करोड़ रुपए, पुलिस भी रह गई हैरान

साधारण से दिखने वाले शख्स के पास मौजूद ट्रॉली बैग में 500 और 2000 की गड्डियां ठसाठस भरी हुईं थीं. जीआरपी के जवान उसे पकड़कर थाने ले गए. पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश दास बताया.

बैग को लेकर हावड़ा जा रहा था युवक, दिल्ली के व्यवसाई ने भेजा था कैश

रमेश ने पुलिस को बताया कि डेढ़ करोड़ की नकदी से भरा यह बैग दिल्ली के सोने-चांदी के व्यवसाई आशीष अग्रवाल का है. इस बैग को हावड़ा पहुंचाना था. जिस व्यक्ति को यह डिलीवरी देनी थी, वह हावड़ा जंक्शन पर मिलने वाला था. रमेश के पास एक कोल्ड ड्रिंक ओपनर था, वैसा ही हूबहू ओपनर हावड़ा में मौजूद व्यक्ति के पास भी था. उसका मिलान करने के बाद ट्रॉली बैग सौंपनी थी.

Advertisement

साधारण से दिखने वाले शख्स के बैग से निकले डेढ़ करोड़ रुपए, पुलिस भी रह गई हैरान

पुलिस के अनुसार, रमेश दास नाम का यह व्यक्ति दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन बदलने के लिए उतरा था, उसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स और जीएसटी सहित तमाम जांच एजेंसियों को दे दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच हवाला के एंगल से भी कर रही है.

डिप्टी एसपी बोले- जीआरपी ने चेकिंग के दौरान की पूछताछ, तब हुआ खुलासा

डिप्टी एसपी जीआरपी वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर जीआरपी सुरेश कुमार सिंह और उनकी टीम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन व चार पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन से उतरा. उससे पूछताछ की और तलाशी ली गई तो उसकी बैग से डेढ़ करोड़ का कैश बरामद हुआ.

इस पैसे के बाबत रमेश के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे. इसलिए यह कैश जब्त कर लिया गया है और इनकम टैक्स को सूचना दी गई है. इनकम टैक्स द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी विस्तृत जांच की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement