उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा एक एसयूवी और ट्रक की भिड़ंत के चलते हुआ. मृतकों में एक महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, यह हादसा चंदौली जिले के एक प्रमुख मार्ग पर रात करीब 11 बजे हुआ. जब एक एसयूवी कार तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. मृतकों की पहचान इश्तखार अहमद (45), अख्तर अंसारी (50), हकीमुन निसा (35) और साइना (7) के रूप में हुई है.
पांच लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इश्तेखार अहमद चंदौली के निवासी थे, जबकि अन्य तीन मृतक पश्चिम बंगाल से अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे. इस हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सर्किल ऑफिसर राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया. रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.