scorecardresearch
 

VIDEO: गले में नीला गमछा, हाथ में संविधान की कॉपी... लोकसभा में चंद्रशेखर ने इस अंदाज में ली शपथ, अखिलेश से मिलाया हाथ

नीली ड्रेस और गले में नीला गमछा डालकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद लोकसभा पहुंचे. उन्होंने शपथ लेने के बाद संसद में अपनी सीट पर बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हाथ भी मिलाया. इसका वीडियो सामने आया है.    

Advertisement
X
लोकसभा में शपथ लेते चंद्रशेखर आजाद
लोकसभा में शपथ लेते चंद्रशेखर आजाद

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से चुनाव जीते चंद्रशेखर आजाद ने आज 18वीं लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ में ली. इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने संविधान की कॉपी हाथ में ले रखी थी. नीली ड्रेस और गले में नीला गमछा डाले चंद्रशेखर ने शपथ लेने के बाद संसद में अपनी सीट पर बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हाथ भी मिलाया. इसका वीडियो सामने आया है.    

आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर ने लोकसभा में शपथ लेने के बाद कहा- नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय मंडल, जय जोहार, जय जवान, जय किसान, संविधान जिंदाबाद...' इसके बाद चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र जिंदाबाद और भारत की महान जनता भी जिंदाबाद.      
 
बता दें कि नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जीत हासिल की है. चंद्रशेखर को कुल 5,12,552 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के ओम कुमार को 3,61,079 और समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार को 1,02,374 मत मिले. जबकि, बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र पाल सिंह 13,272 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे. चंद्रशेखर ने 1,51,473 वोटों से जीत हासिल की. ये उनका पहला चुनाव था. अपने पहले ही चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर चंद्रशेखर ने सभी को चौंका दिया. 

Advertisement

ऐसे में आज वह लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे थे. यहां शपथ लेने के बाद जब चंद्रशेखर स्पीकर की चेयर के पास से उतरकर जा रहे थे तो संसद में अपनी कुर्सी पर बैठे अखिलेश यादव और अयोध्या से चुनाव जीते अवधेश प्रसाद उनके सामने पड़ गए. जिसपर चंद्रशेखर ने खुद आगे बढ़कर अखिलेश से हाथ मिलाया. अखिलेश ने भी सहर्ष हाथ आगे किए और चंद्रशेखर का अभिवादन स्वीकार किया. 

दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले दिन (24 जून) को प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली थी, जबकि शेष सांसदों का शपथ ग्रहण आज हो रहा है. वहीं, लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है. आम सहमति न बनने पर दोनों गठबंधनों (NDA-INDIA Bloc) ने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. 

कल (26 जून) लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ प्रोटेम स्पीकर अगले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मतदान कराएंगे. राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद ओम बिड़ला केरल के मवेलीकारा से 8 बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश के बीच सीधा मुकाबला होना है. बिड़ला NDA के तो सुरेश INDIA Bloc के उम्मीदवार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement