scorecardresearch
 

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, गोलीबारी में एक की मौत, 1 घायल

बहराइच जिले के महराजगंज में रविवार को मुस्लिम समुदाय के घर के सामने से गुजरे दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव हुआ, इसके बाद फायरिंग भी हुई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पूरे महराजगंज इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisement
X
शव के पास रोते-बिलखते परिजन.
शव के पास रोते-बिलखते परिजन.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महराजगंज में रविवार को मुस्लिम समुदाय के घर के सामने से गुजरे दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव हुआ, इसके बाद फायरिंग भी हुई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद भीड़ ने वाहनों और घरों में आग लगा दी. घटना के बाद मूर्ति विसर्जन रोक दिया गया है. वहीं, पूरे महराजगंज इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Advertisement

मामला थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव का है. यहां रविवार शाम मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकली थी. जुलूस जब महराजगंज बाजार में पहुंचा और लोग जयकारा लगाते हुए अब्दुल हमीद के घर के सामने से जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बीच बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ उर्फ ​​पुतई और एक अन्य शख्स भी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें- बहराइच: दलित बच्चों को तालिबानी सजा, मारपीट कर सिर मुंडवाया, कालिख पोत गांव में घुमाया  

'मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है'

घायलों को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जब यह सूचना महाराज गज बाजार पहुंची, तो विसर्जन के लिए जा रहे लोगों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इस घटना में चार घर जलने की खबर है. कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है.

Advertisement

वहीं, बहराइच बवाल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है.'

बहराइच

मामले पर पुलिस ने मीडिया से बनाई दूरी

वहीं गुस्साई भीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. पूरे इलाके में हालात पुलिस के काबू से बाहर होते जा रहे हैं. फिलहाल पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है. इस घटना के बाद जिले का कोई भी पुलिस अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है. जिले के एसपी, एएसपी, सीओ और एसएचओ ने घटना पर कोई जानकारी नहीं दे रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement