scorecardresearch
 

'मेरी लखनऊ में अच्छी पकड़ है, तुम्हें अधिकारी बनवा दूंगा...' भरोसा देकर रिश्तेदार ने की ठगी

मामला नरैनी कोतवाली इलाके का है. यहां पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत देते हुए बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसको विकास अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड की. रिश्तेदार होने के नाते विश्वास कर उसको दो बार में रुपये दे दिए. पैसे लेने के बाद वो बदल गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

यूपी के बांदा में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को उसके ही रिश्तेदार ने ठगी का शिकार बना लिया. नौकरी लगवाने के नाम पर उससे लाखों रुपये लिए. ठगी का अहसास होने पर जब शख्स ने अपने पैसे मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

मामला नरैनी कोतवाली इलाके का है. यहां पीड़ित आवेश खान ने कोतवाली में शिकायत देते हुए बताया कि उसके रिश्तेदार अब्दुल हाफिज ने उसको विकास अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड की. रिश्तेदार होने के नाते विश्वास कर उसको दो बार में रुपये दे दिए. पैसे लेने के बाद वो बदल गया.

'नौकरी करनी हो तो करो वरना जान से मार दूंगा'

दबाव डालने पर उसने प्राइवेट आउटसोर्सिंग के माध्यम से विकास अधिकारी का जॉइनिंग लेटर दिया. पीड़ित ने जब सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी. कहा कि नौकरी करनी हो तो करो वरना जान से मार दूंगा और पैसा भी नहीं वापस करूंगा.

'5 लाख रुपये दो तो तुम्हे विकास अधिकारी बनवा दूंगा'

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. उसने बताया कि रिश्तेदार ने उससे कहा था, 'मेरी लखनऊ में अच्छी पकड़ है, 5 लाख रुपये दो तो मैं तुम्हे विकास अधिकारी बनवा दूंगा'. पैसे देने के बाद उसने नौकरी नहीं लगवाई और न ही अब पैसे लौटा रहा है. उल्टा जान से मारने की धमकी दे रहा है. 

Advertisement

'आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है'

इस मामले में SHO कोतवाली नरैनी अरविंद सिंह गौर ने बताया कि कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत की है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement