उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र से ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पवन राज पूर्व सैनिक है और दूसरा आरोपी सतीश यादव मिशन डिफेंस एकेडमी चलाता है. यूपी एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 9 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, स्टैंप समेत जाली दस्तावेज बरामद किए है.
जानकारी के मुताबिक, पवन राज 2017 में लखनऊ आर्मी मेडिकल कोर में नियुक्त था. इस दौरान वह पैसा लेकर मेडिकल टेस्ट पास कराने वाले गिरोह के संपर्क में आया था. यूपी एसटीएफ ने पहले ही उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पवन राज पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठी थी और तब से वह फरार चल रहा था.
4 से 5 लाख रुपये लेकर देते थे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
दूसरा आरोपी सतीश यादव मिशन डिफेंस एकेडमी चलाता है. सेना में भर्ती होने के लिए आए नौजवानों को नौकरी दिलाने का भरोसा देता था. इसके लिए 4 से 5 लाख रुपये की डिमांड की जाती थी. जब भर्ती होने के लिए आए नौजवान वादे के मुताबिक पैसे देते थे, तो फर्जी ज्वाइनिंग लेटर उनके हाथों में थमा देते थे. जब वह नौकरी ज्वाइन करने जाते थे, तो उन्हें ठगी का पता चलता था.
लकी ड्रा, फ्री हॉलीडे वाउचर, मूवी टिकट दिलाने के नाम पर ठगी
गौरतलब है कि इससे पहले भी यूपी एसटीएफ ने लकी ड्रा, फ्री हॉलीडे वाउचर, मूवी टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए गिरोह के लोग पिछले एक साल से यूपी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और एमपी में भी लोगों को फर्जीवाड़े का शिकार बना रहे थे. ये लोग लकी ड्रा, फ्री हॉलीडे वाउचर, मूवी टिकट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. यूपी एसटीएफ ने सभी को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया था.