Lucknow News: नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे को अपना रिश्तेदार बताकर ठेके के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि विधानसभा पुस्तकालय के समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा ने खुद को नेता प्रतिपक्ष का रिश्तेदार बताया और करोड़ों रुपये के फर्नीचर का ठेका दिलाने का वादा कर बड़ी रकम ऐंठ ली. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
जानकारी के अनुसार, महानगर कोतवाली में विधानसभा पुस्तकालय के समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि प्रवेश कुमार मिश्रा ने खुद को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का रिश्तेदार बताया था.
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 54 लाख की ठगी... मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने का दिखाया डर, फिर भेजी फर्जी FIR
जो शिकायत दर्ज की गई है, उसमें आरोप है कि विधानसभा में करोड़ों के फर्नीचर का ठेका दिलाने के नाम पर प्रवेश कुमार मिश्रा ने 50 लाख की ठगी की थी. महानगर कोतवाली में पीड़ित राजू गुप्ता की तहरीर पर ये शिकायत पुलिस ने दर्ज की है.
इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि नामजद आरोपी प्रवेश कुमार मिश्रा मेरे कोई रिश्तेदार नहीं है. प्रत्येक अपराधी और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त न्याय संगत कार्रवाई का पक्षधर हूं. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए.