उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बरेली से ठगी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लकी ड्रा, फ्री हॉलीडे वाउचर, मूवी टिकट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. यूपी एसटीएफ ने सभी को बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, लाइम वुड हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड (Lime wood Holidays pvt.LTD) के नाम से एक फर्जी कंपनी बनी हुई थी. इस कंपनी के तहत लोगों को अपने झांसे में लेकर वेलकम फॉर्म भरवाया जाता था. इसके बाद ग्राहक से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर लेते थे. फिर लकी ड्रा, फ्री हॉलीडे वाउचर, मूवी टिकट दिलाने के नाम पर पर ठगी करते थे.
ठगों ने कई राज्यों को बनाया निशाना
पुलिस के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने लाइमवुड हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडे के एडमिन मैनेजर दीपक कुमार कुशवाहा, सेल्स मैनेजर अतुल कुमार मौर्य, रहमतुल्ला मिल्की, संतोष कुशवाहा और शमशेर आलम को गिरफ्तार गया है. पकड़े गए गिरोह के लोग पिछले एक साल में यूपी के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और एमपी में भी जाकर ठगी कर चुके हैं.
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले तीन गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर-63 में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, फाइनेंस लोन और अन्य बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को कॉल कर उनसे ठगी करते थे.
सोशल मीडिया पर देते थे लोन दिलाने का विज्ञापन
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर लोन दिलाने का विज्ञापन देते थे. उसे देखकर जब कोई व्यक्ति लोन के लिए कॉल करता था, तो लोन अप्रूव करने का फर्जी लेटर तैयार करते थे. इसके बदले कॉलर से लोन पास कराने के कमीशन के रूप में पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते थे.