scorecardresearch
 

पत्नी, ससुरालवाले धर्म बदलने के लिए लिए बना रहे थे दबाव, शख्स ने परेशान होकर दे दी जान

छत्तीसगढ़ के धमतरी में खुदकुशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने पत्नी और ससुरालवालों द्वारा लगातार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाए जाने के बाद खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उस शख्स ने अपने WhatsApp पर इसके लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बताते हुए स्टेटस भी लगाया था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में खुदकुशी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 30 साल के युवक ने धर्म परिवर्तन के लिए बनाए जा रहे दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले में युवक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

धर्म परिवर्तन के दबाव ने ली जान

घटना 7 दिसंबर की सुबह पोतियाडीह गांव में हुई. युवक, लीनेश साहू अपने घर में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस जांच में पता चला कि लीनेश ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस अपडेट किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए किए जा रहे उत्पीड़न का जिक्र किया था.

व्हाट्सएप स्टेटस में क्या लिखा ?

लीनेश ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा, 'मैं अपनी पत्नी से परेशान हो गया हूं, उसने मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत परेशान किया. जब मैं ससुराल गया, तो उसकी मां और दो बहनों ने भी मुझे धर्म परिवर्तन के लिए परेशान किया और कहा कि वो बाद में मेरे माता-पिता को भी इसके लिए मना लेंगे.' यह स्टेटस उसने 7 दिसंबर की सुबह 3:43 बजे अपने साले को भी भेजा था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, लीनेश की शादी सितंबर 2022 में रायपुर की रहने वाली करुणा से हुई थी. आत्महत्या के मामले में पुलिस ने करुणा (27), उसके माता-पिता राजकुमार (54) और गौरी साहू (48),उसकी बहन किरण साहू (31) को गिरफ्तार किया है. करुणा की छोटी बहन कनिष्का साहू की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाए जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement