scorecardresearch
 

Etawah: एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर मची मुर्गों की लूट, कोई बोरी में भरकर ले गया तो कोई टंकी में, PHOTOS

Etawah News: डीसीएम में करीब 27 क्विंटल मुर्गे-मुर्गियां भरकर ले जाई जा रही थी. तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही डीसीएम पलटा उसमें भरे मुर्गे-मुर्गियां जमीन पर गिर गए. ये देखते ही राहगीरों ने उन्हें लूटना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
इटावा में मुर्गे की लूट
इटावा में मुर्गे की लूट

यूपी के इटावा में सड़क हादसे के बाद हाइवे पर मुर्गे-मुर्गियों की लूट मच गई. दरअसल, एक डीसीएम में करीब 27 क्विंटल मुर्गे-मुर्गियां भरकर ले जाई जा रही थी. तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही डीसीएम पलटा उसमें भरे मुर्गे-मुर्गियां जमीन पर गिर गए. ये देखते ही राहगीरों ने उन्हें लूटना शुरू कर दिया. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सराय भूपत के सामने नेशनल हाइवे-2 का है. जहां, आज (28 फरवरी) दोपहर टायर फटने से मुर्गे और मुर्गियों से लदा एक डीसीएम पलट गया. लेकिन राहगीरों ने डीसीएम चालक की मदद करने के बजाय उसकी गाड़ी से मुर्गे-मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया. घंटे भर तक बीच सड़क ये सब होता रहा.  

दूध की टंकी में भरकर ले गए मुर्गे

जो कोई भी रास्ते से निकल रहा था चाहे वो बाइक पर हो, कार सवार हो या पैदल, सभी मुर्गे-मुर्गियां लूट-लूट कर ले जा रहे थे. कई लोग तो बोरियों में भर-भर कर ले गए. वहीं, ट्रक चालक चाहकर भी किसी को रोक नहीं पाया. लोग उसकी बातें अनसुना कर रहे थे. वो अपने सामने ये लूट देखता रह गया. 

Advertisement

डीसीएम पलटा तो मच गई मुर्गे-मुर्गियों की लूट

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शरीफ खान डीसीएम ट्रक में लगभग 27 क्विंटल जिंदा मुर्गे-मुर्गियां लेकर कानपुर से आगरा की ओर जा रहे थे. तभी अचानक डीसीएम ट्रक का टायर फट गया और वह पलट गया. डीसीएम के पलटते ही उसमें भरे हुए मुर्गे और मुर्गियां बाहर निकल गईं. जिसमें कुछ की मौत हो गई तो कुछ जिंदा थे. 

मुर्गे-मुर्गियों की लूट

इसी बीच वहां से निकलने वाले राहगीरों ने मुर्गे-मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया. कोई बोरी में भरकर ले जा रहा था तो कोई दूध की टंकी में भरकर ले गया. इस काम में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. एक प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार ने बताया कि लोग मुर्गे अपनी गाड़ियों में भर-भर कर ले गए. जो भी सामने से निकल रहा था वो ही मुर्गे लूटकर ले जा रहा था. 

डीसीएम चालक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि मैं कानपुर से आगरा माल लेकर जा रहा था. रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. उसके बाद गांववाले और रास्ते से गुजरने वाले लोग मुर्गे लूटकर ले गए. लगभग एक घंटे बाद पुलिस आई. पुलिस ने हाइड्रा बुलाकर मेरा ट्रक साइड में करवाया. इस दौरान लाखों रुपये का नुकसान हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement