scorecardresearch
 

ICC World Cup Final 2023: बच्चों में भी वर्ल्ड कप का जुनून, भारत की जीत के लिए की गई मां सरस्वती की पूजा

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर (रविवार) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की जीत के लिए युवक, बुजुर्ग के साथ-साथ बच्चों में भी उमंग है. ऐसे ही हरदोई के ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा की और भारत की जीत के लिए प्रार्थना की.

Advertisement
X
बच्चों ने भारत की जीत के लिए मां सरस्वती की पूजा.
बच्चों ने भारत की जीत के लिए मां सरस्वती की पूजा.

भारत के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचते ही देशभर के लोग उत्साहित हैं. वहीं, ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साह से भरे हुए हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है. यहां भारत की जीत के लिए ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा की और भारत की जीत के लिए प्रार्थना की.

Advertisement

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने इस बार क्लीन स्वीप करते हुए फाइनल में जगह पक्की की है. फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. यहां तक कि ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच के पहले भारत की जीत के लिए प्रार्थना करने में जुटे हैं. 

भारत की जीत के लिए बनाया तिरंगा और...

हरदोई के फैजुल्लापुर बेसिक शिक्षा स्कूल के विद्यालय के शिक्षक शिवेंद्र सिंह की अगुवाई में स्कूल के बच्चों ने भारत की जीत के लिए तिरंगा बनाया. साथ ही मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की. साथ ही बच्चों ने प्लेयर्स के नाम और जर्सी नंबर लिखकर अपने ड्रेस पर लगाया. इसके अलावा बच्चों ने भारत माता की जय और 'भारत ने ठाना है वर्ल्ड कप हमारा है' के नारे लगाए.

Advertisement

19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

बता दें कि, भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर (रविवार) को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम की कोशिश होगी कि तीसरी बार खिताब जीता जाए. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी छठी बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement