scorecardresearch
 

बुलंदशहर: विधायक ने लखनऊ में कराई किसानों की मीटिंग, सुलझेगा 20 साल पुराना चोला भूमि अधिग्रहण मामला?

सिकंदराबाद चोला औद्योगिक क्षेत्र की भूमि अधिग्रहण के मामले में विधायक लक्ष्मीराज ने किसानों को लखनऊ ले जाकर अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक की. इस बैठक में एक दर्जन गांवों की भूमि अधिग्रहण संबंधी चले आ रहे विवादों का निस्तारण समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. चोला औद्योगिक क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण का मामला पिछले 20 वर्षों से विवादों में रहा है.

Advertisement
X
सुलझेगा 20 साल पुराना जमीन अधिग्रहण विवाद
सुलझेगा 20 साल पुराना जमीन अधिग्रहण विवाद

बुलंदशहर के चोला औद्योगिक क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण मामले में लंबे समय से ग्रामीणों व औद्योगिक विभाग के बीच चली आ रही तनातनी को खत्म करने के लिए विधायक सिकन्दराबाद लक्ष्मीराज सिंह ने किसानों के साथ लखनऊ के पिकअप भवन में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक मनोज कुमार सिंह के साथ बैठक की. इस बैठक में एक दर्जन गांवों की भूमि अधिग्रहण संबंधी चले आ रहे विवादों का निस्तारण समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. 

Advertisement

इस बैठक विधायक लक्ष्मीराज सिंह व संबंधित किसानों के साथ ही बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह व एमडी यूपीएसआईडीसी मयूर माहेश्वरी व आरएम भी जुड़े थे. लंबी चली इस बैठक में प्रकरण को अतिशीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया गया. 

चोला औद्योगिक क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण मामले पर बैठक 

जानकारी के मुताबिक, जनपद बुलंदशहर के सिकन्दराबाद विधानसभा में चोला औद्योगिक क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण का मामला पिछले 20 वर्षों से विवादों में रहा है. इस अधिग्रहण के खिलाफ दर्जनों गांवों के किसानों ने पूर्व में आंदोलन भी किए और हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. लेकिन मामला जस का तस बना रहा. 

बैठक में सभी विवादों को सुलझाने पर हुई चर्चा 

इस बार किसानों की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए स्थानीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किसानों को लामबंद करते हुए औद्योगिक मामलों के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के समक्ष किसानों के साथ विस्तृत बैठक कर मामले का शीघ्र निस्तारित का प्रयास करना शुरू कर दिया है. बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर्मा, किसान संगठन के अध्यक्ष रविंद्र प्रधान, ओम प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य अदल सिंह समेत दर्जनों पीड़ित किसान मौजूद रहे. 
 

Advertisement
Advertisement