scorecardresearch
 

3 बोरे और 4 टुकड़े... पुलिस कमिश्नर आवास के पास युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

पुलिस टीम को बोरे देख कुछ संदिग्ध होने जैसा लगा. इसके बाद बोरों को खोल कर देखा गया तो टीम हैरान रह गई. बोरों में युवक का शव मौजूद था. शरीर को 4 टुकड़ों में बांट कर तीन बोरों में भरकर कचरा घर के पास फेंका गया था. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर आवास के पास तीन बोरे में मानव शरीर के अंग मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस टीम ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस का कहना है कि ऐसा लगा रहा है कि हत्या कहीं और की गई हो और फिर शव के टुकड़े कर उन्हें बोरों में भरकर हत्या फेंक दिया गया हो. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है. 

Advertisement

दरअसल, शनिवार सुबह करीब 9.40 बजे पुलिस की टीम गश्ती कर रही थी कि तभी एक्सेल रोड पर दीवार के पास तीन बोरे नजर आए. टीम को बोरे देख कुछ संदिग्ध होने जैसा लगा. इसके बाद बोरों को खोल कर देखा गया तो टीम हैरान रह गई. बोरों में युवक का शव मौजूद था. शरीर को 4 टुकड़ों में बांट कर तीन बोरों में भरकर फेंका गया था. तत्काल ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. 

जानकारी लगने पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया है कि शव 2-3 दिन पुराना लग रहा है उसमें से बदबू आने लगी थी. गश्ती टीम ने सुबह के समय शव के टुकड़े बरामद किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि शव किसका है. युवक की शिनाख्ती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक की उम्र 20-22 साल के करीब की लग रही है. 

Advertisement

चार टीम की गईं गठित

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार का कहना है कि हत्या के इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा. 

पुलिस कमिश्नर के आवास के पास मिला शव

हैरान की बात यह है कि हत्यारे में शव को पुलिस कमिश्नर के आवास के पास फेंका है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत ही गंदी दुर्गंध आ रही थी. पता चला कि युवक की हत्या करने के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement