लखनऊ में बीच चौराहे बर्थडे पार्टी के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का एक्शन जारी है. अब तक 50 हुड़दंगी लड़कों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 23 आरोपी लड़कों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. हालांकि, बर्थडे बॉय राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव अभी फरार है. इस बीच खबर है कि राघवेंद्र ने सरेंडर के लिए कोर्ट में ऐप्लिकेशन डाली है. ऐसे में पुलिस ने कोर्ट के बाहर जवान तैनात कर दिए हैं. पुलिस उसे गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश करना चाहती है.
वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लखनऊ के नौबस्ता चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. उधर, पुलिस ने कई लग्जरी गाड़ियां जिनमें थार, जीप और स्कार्पियो आदि शामिल हैं, को सीज कर दिया है. ये सभी गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं जिनसे हुड़दंगी लड़के आए थे.
आपको बता दें कि पूरी घटना मड़ियांव के नौबस्ता मोड़ फ्लाईओवर के नीचे शनिवार रात 12 बजे के करीब हुई थी, जहां 40-50 लड़कों ने लग्जरी कारों से पहुंचकर सड़क घेर ली और जमकर हुड़दंग मचाया था. घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आरोपियों पर एक्शन लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों गाड़ियां चौराहे पर खड़ी हैं. कोई कार की छत पर चढ़कर नाच रहा है तो कोई बीच सड़क आतिशबाजी कर रहा है. राहगीरों से बदतमीजी भी की गई. राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव और उसके साथियों ने कार के बोनट पर केक काटकर खूब हो हल्ला मचाया. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि इस तरह से रोड जाम कर पार्टी करना कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला है.