यूपी के ग्रेटर नोएडा में युवक को बंधक बनाकर उसका खतना करने और धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. इसमें युवक की प्रेमिका के माता-पिता भी शामिल हैं. बताते चलें कि पीड़ित युवक बुलंदशहर का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता था. यहीं उसका मुस्लिम लड़की से अफेयर हो गया था.
इसके बाद उसने शादी करने का भी फैसला कर लिया, मगर लड़की के परिजन राजी नहीं थे. आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और अस्पताल में खतना करा दिया. पीड़ित ने पहले बुलंदशहर पुलिस से मामले की शिकायत की थी.
इसके बाद केस ग्रेटर नोएडा पुलिस के पास पहुंचा. यहां फेज-2 में मामला दर्ज हुआ. फिर जांच के लिए मामले को इकोटेक-3 थाने में भेजा गया. पुलिस ने जिन चार आरोपियों को अरेस्ट किया है, उसमें लड़के की प्रेमिका के माता-पिता, अस्पताल का संचालक और खतना करने वाला शामिल है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बरेली जिले से भी सामने आया था हैरान कर देने वाला मामला
बीते दिनों यूपी के बरेली जिले से कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर पर हिंदू बच्चे का खतना कर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी.
आरोप है कि एक हिंदू परिवार अपने बच्चे की जीभ का ऑपरेशन कराने थाना बारादरी स्थित डॉ. एम. खान हॉस्पिटल पहुंचा था. मगर, डॉक्टर ने माता-पिता को जानकारी दिए बिना बच्चे का खतना कर दिया. ये देखकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.