दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी में एनटीपीसी प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सीआईएसफ जवान की पत्नी ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है.
एनटीपीसी परिसर में सीआईएसएफ के कॉन्सटेबल उपेंद्र कुमार सुरक्षा ड्यूटी में है और उनका पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था. इस विवाद के बाद झारखंड की रहने वाली उनकी पत्नी ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी.
हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. खुदकुशी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस पूरे मामले पर जारचा एसएचओ ज्ञान सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घरेलू क्लेश की वजह से महिला ने हत्या कर ली. इस मौत की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जो सबूत जुटाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.