उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी लोगों के पैरों में गिरकर वोटों की भीख मांगते नजर आया. प्रदेश में कल यानी गुरुवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण का मतदान किया गया. यहां जिले में भी प्रथम चरण के लिए लोगों ने वोट डाले. इस दौरान अलग अलग तस्वीरें सामने आईं. यहां लोग वोट डालने पहुंचे तो प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पैरों में गिरकर वोटों की गुहार लगाने लगे.
ललितपुर के महरौनी नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्याशी मतदाताओं के पैरों में गिरकर वोट मांगते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रत्याशी का नाम सपना अहिरवार है. सपना अपने पति राजेश अहिरवार के साथ मिलकर मतदाताओं के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए वोट मांग रही हैं. जो भी मतदाता वोट डालने जा रहे थे, उनसे सपना और उनके पति पैरों पर गिरकर लेटकर गिड़गिड़ाते हुए वोट मांगते दिखाई दिए.
यहां देखें वीडियो
प्रत्याशी के पति बोले- हम गरीब हैं, जनता की सेवा करना चाहते हैं
प्रत्याशी के पति का कहना है कि वो गरीब हैं, लेकिन जनता की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए वे मतदाताओं के पैरों में गिरकर वोट मांग रहे हैं. जो उनके विरोधी प्रत्याशी हैं, वो सभी पैसे वाले हैं. सिर्फ पैसों से कुछ नहीं होता. 500 और हजार रुपये से वोट को बेचकर कोई फायदा नहीं होगा. अगर लोगों की सेवा करनी है तो जमीनी स्तर पर करनी पड़ती है. इसलिए आम मतदाताओं के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. सपना अहिरवार चुनाव जीतकर पार्षद बन पाती हैं या नहीं, ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन उनका चुनाव में वोट मांगने का ये अंदाज खूब सुर्खियों में रहा.
(रिपोर्टः मनीष सोनी)