scorecardresearch
 

मेरठ: जयंत चौधरी की सभा में RLD समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा, वीडियो वायरल

मेरठ के हस्तिनापुर में RLD की चुनावी रैली में BJP नेता और रालोद कार्यकर्ता के बीच मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जनसभा खत्म होने के बाद सभी कार्यकर्ता वापस लौट रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता ने बीजेपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता को पीट दिया.

Advertisement
X
जयंत चौधरी की सभा में BJP नेता की पिटाई
जयंत चौधरी की सभा में BJP नेता की पिटाई

मेरठ के हस्तिनापुर में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) की चुनावी रैली में बीजेपी नेता और रालोद कार्यकर्ता के बीच मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जयंत की सभा में मंच पर नहीं बुलाए जाने पर बीजेपी नेता ने कमेंट कर दिया.

Advertisement

RLD कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और कहासुनी शुरू हो गई. लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा और  रालोद कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता को चारों तरफ से घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी बिजनौर लोकसभा सीट की हस्तिनापुर विधानसभा में चुनावी जनसभा करने आए थे. यहां वह बिजनौर से एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी चंदन चौहान के लिए वोट मांगने आए थे.

आरएलडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट 

जनसभा खत्म होने के बाद सभी कार्यकर्ता वापस लौट रहे थे, आरोप है कि इसी दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और बीजेपी के एक स्थानीय कार्यकर्ता का किसी कमेंटबाजी पर झगड़ा हो गया और मौके पर मौजूद राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकरता को पीट डाला. बताया जा रहा है कि बीजेपी का कार्यकर्ता मंच पर था, इस बात पर यह विवाद हुआ. 

Advertisement

किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई

बता दें कि पश्चिमी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसमें बिजनौर सीट भी शामिल है. बीजेपी के साथ गठबंधन में आरएलडी को दो सीटें बिजनौर और बागपत मिली हैं. इसी क्रम में जयंत चौधरी आरएलडी उम्मीदवार चंदन चौहान के समर्थन में जनसभा करने मवाना पहुंचे थे. इस घटना की शिकायत किसी भी पक्ष द्वारा थाने में दर्ज नहीं कराई गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement