ग्रेटर नोएडा स्थित सूजरपुर जिला न्यायालय में बुधवार को भाजपा प्रवक्ता और वकील गौरव भाटिया की वहां मौजूद वकीलों से कहासुनी हो गई है. गौरव भाटिया सूरजपुर कोर्ट में कुछ काम के सिलसिले में पहुंचे थे और इस दौरान यहां वकीलों की हड़ताल चल रही थी. कहा जा रहा है कि इस दौरान किसी बात को लेकर कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों और गौरव भाटिया के बीच नोकझोंक हो गई.
इस संबंध में नोएडा पुलिस का बयान भी सामने आया है. नोएडा पुलिस ने कहा, 'बुधवार को अधिवक्ता गौरव भाटिया माननीय न्यायालय जनपद गौतमबुद्धनगर में कार्य के लिए आए थे, स्थानीय बार के अध्यक्ष एवं अन्य अधिवक्ताओं द्वारा स्थानीय बार की हड़ताल होने के कारण न्यायालय संबंधित कार्य नहीं होने की जानकारी दी गई. जिस कारण दोनों अधिवक्ता पक्षों में हल्की कहासुनी होने की बात प्रकाश में आई है, अधिक जानकारी एकत्रित करी जा रही है. वार्ता के बाद अधिवक्तागण दिल्ली वापस लौट गए थे , मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.'
यह भी पढ़ें: CAA को लेकर AAP और AIMIM प्रवक्ता ने उठाए सवाल, गौरव भाटिया ने दिए जवाब
कौन हैं गौरव भाटिया
गौरव भाटिया सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी और पूर्व महाधिवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय वीरेन्द्र भाटिया के बेटे हैं और सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील भी हैं. वह यूपी में अखिलेश सरकार के दौरान अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं.अप्रैल 2017 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. सपा छोड़ने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता बनाया था.