scorecardresearch
 

आजमगढ़ में मामूली विवाद के बाद 2 समुदायों के बीच मारपीट, 6 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दो समुदायों के बीच मारपीट से इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट करते हुए आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था. फिलहाल, पुलिस ने नामजद 8 और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज किया है.6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शनिवार की रात दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने 8 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज किया है.

Advertisement

घटना निजामाबाद थाना क्षेत्र के नई सड़क की है. यहां शनिवार देर शाम अमित सोनकर, महेश सोनकर और शुभम अपनी सब्जी और फल के ठेले लेकर घर जा रहे थे. इस दौरान स्थानीय निवासी गालिब और शेरू किसी बात को लेकर ठेले वाले से विवाद करने लगे. यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. फिर गालिब साली और शेरू ने मिलकर फल और सब्जी वालों की जमकर पिटाई की.

थाना मोड़ के पास 15 से 20 लोगों ने किया हमला

बता दें कि दोनों के बीच पुराना विवाद भी चल रहा था. तहरीर के मुताबिक महेश सोनकर ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे अमित सोनकर और उनके तीन साथी संतोष सोनकर, शुभम सोनकर और योगेश सोनकर मंडी से अपना काम कर घरवा वापस आ रहे थे. थाना मोड़ के पास 15 से 20 लोगों ने हमला कर दिया. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया.

Advertisement

6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस मामले में साकिब, वाजिद, गालिब, साहब, आशीष, अशरफ, शेरू और फैसल सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मारपीट के मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पक्ष आस-पास के ही रहने वाले हैं. इस मारपीट में कुछ लड़कों को चोटें भी आई थी. 

एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज- SSP

वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि कस्बा निजामाबाद में शनिवार रात नए उम्र के लड़कों के बीच में मारपीट हुई थी. इसमें कई धाराओं समेत एससी एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें 8 लोग  नामजद हैं. 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनके कब्जे से घटना में प्रयोग डंडा बरामद किया गया है. जल्द ही बाकी लड़कों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement