scorecardresearch
 

UP में थाने के बाहर किन्नरों के दो गुटों ने काटा बवाल, इलाका विवाद में जमकर चले लात-घूंसे

औरैया के अरवा कटरा थाना के बाहर किन्नरों का दो गुट आपस में भिड़ गया. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों के किन्नरों को समझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि क्षेत्र बंटवारे को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे. इसी बात को लेकर काफी बवाल हो गया और काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा.

Advertisement
X
एक दूसरे से उलझे किन्नर
एक दूसरे से उलझे किन्नर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के औरैया में गुरुवार को थाने के बाहर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ ( clash between Two groups of transgenders) गए. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले. किन्नरों को शांत कराने में पुलिसकर्मियों को पसीने छूट गए. बताया जाता है कि पूरा बवाल किन्नरों ने गद्दी को लेकर किया. क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुट थाने पहुंच गए. इसके बाद दोनों गुटों में तूतू-मैं मैं शुरू हो गई और देखते-देखते विवाद मारपीट में बदल गया. यह घटना अरवा कटरा थाना की है.

Advertisement

मामले को लेकर बिधूना के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नई बस्ती ताल के पीछे कटरा भटपुरा की रहने वाली सोनी किन्नर अपनी 10-12 साथियों के साथ अरवा कटरा थाना पहुंच गई. उन लोगों ने बताया कि उनका चेला अंजलि उर्फ अजय चौहान को अरवा कटरा इलाका मिला हुआ है. वह एक पुरुष किन्नर है और बदायूं के इस्लामनगर का रहने वाला है. उसे बधाई में जो भी समान या पैसे मिलते हैं. वह हमलोगों को नहीं देता है. 

बधाई की राशि नहीं देने का आरोप 
पुलिस अधिकारी के अनुसार सोनी ने अंजलि पर बधाई की राशि नहीं देने का आरोप लगाया और उसे अरवा कटरा क्षेत्र से हटाने की मांग करने लगे.इतने में ही 15-20 किन्नर अंजलि के समर्थन में थाने आ गए. इन लोगों ने बताया कि अरवा कटरा क्षेत्र की जजमानी लक्ष्मी किन्नर की है और अंजलि इनका चेला है. इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी और देखते-देखते मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement

पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत
थाना परिसर के बाहर किन्नरों के दोनों गुटों ने जमकर बवाल काटा और एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाए. इस दौरान पुलिस को दोनों पक्षों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. तब जाकर सभी शांत हुए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement