उत्तर प्रदेश के मेरठ से पत्थरबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ है. मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव में कोल्ड ड्रिंक चोरी को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार दोपहर जमकर बवाल हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी नफीस की कोल्ड ड्रिंक एजेंसी है. 5 फरवरी को नफीस के बेटे राशिद की शादी थी, जिसके चलते एजेंसी कुछ दिन से बंद थी. इसी दौरान कुछ बच्चे एजेंसी के गोदाम में घुसकर कोल्ड ड्रिंक चुरा लाए. जब परिजनों को इसका पता चला तो कुछ ने बोतलें वापस कर दीं, लेकिन इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई.
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी
रविवार दोपहर करीब 12 बजे नफीस के चाचा अत्ताउल्लाह खेत पर जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक चोरी को लेकर विवाद हुआ था. पहले समझौता हो गया था, लेकिन फिर झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है.