नोएडा के सेक्टर 126 के रायपुर गांव में दुकान का बोर्ड लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. देर रात शुरू हुआ यह झगड़ा सुबह पुलिस चौकी तक जा पहुंचा, जहां दोनों पक्षों ने फिर से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की दुकानें अगल-बगल हैं और विवाद बोर्ड लगाने को लेकर हुआ था. स्थिति तब और खराब हो गई जब सुबह दोनों पक्ष पुलिस चौकी पर पहुंचे और वहां भी कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर भी बदसलूकी का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
दो दुकानदारों के बीच मारपीट
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच विवाद काफी पुराना है. आए दिन किसी ना किसी बात पर दोनों झगड़ते रहते हैं. लेकिन इस बार बोर्ड लगाने को लेकर बात मारपीट तक पहुंच गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
नोएडा पुलिस का कहना है कि एसीपी 1st ने मौके पर जाकर जांच की और पाया कि पुलिस के साथ कोई बदसलूकी नहीं हुई. फिलहाल, दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है.