scorecardresearch
 

छात्र ने स्कूल से बाहर जाकर आइसक्रीम खरीदा तो टीचर ने बेरहमी से पीटा, जांच के आदेश

बलिया में एक कंपोजिट स्कूल में पढ़ने वाले क्लास के एक बच्चे को टीचर ने सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीट दिया क्योंकि वो स्कूल कैंपस से आइसक्रीम खरीदने बाहर चला गया था. छात्रा के माता-पिता की शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी ने चांज के आदेश दिए हैं. छात्र कार्तिक साहनी ने बताया कि जब वह स्कूल से बाहर आइसक्रीम लेने गया तो उसके शिक्षक ने उसे पकड़कर पीटा. उसने अपनी पीठ पर चोट के निशान भी दिखाए.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

यूपी के बलिया में एक कंपोजिट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 के छात्र को आइसक्रीम खरीदने के लिए स्कूल से बाहर जाने पर शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार को हुई जब 5 साल के छात्र कार्तिक साहनी स्कूल परिसर से बाहर जाकर आइसक्रीम खरीदने लगा. आरोप है कि शिक्षक रजनीश राय ने इस बात पर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसके पीठ पर चोट के निशान आ गए.

बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने गुरुवार को को बताया, 'मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से हमें जानकारी मिली कि रेवती के कंपोजिट स्कूल में कक्षा 1 के छात्र को आइसक्रीम खरीदने के लिए बाहर जाने पर उसके शिक्षक ने पीटा. इस मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए गए हैं और खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो इस घटना की तुरंत जांच कर रिपोर्ट सौंपें.'

उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. छात्र कार्तिक साहनी ने बताया कि जब वह स्कूल से बाहर आइसक्रीम लेने गया तो उसके शिक्षक ने उसे पकड़कर पीटा. उसने अपनी पीठ पर चोट के निशान भी दिखाए, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि उसे बुरी तरह मारा गया था.

Advertisement

घटना सामने आने के बाद स्थानीय शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है और वो आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement