scorecardresearch
 

जैसे ही 22वां रन लेने दौड़ा, पिच पर गिर पड़ा अनुज..., क्रिकेट खेलते किशोर की मौत पर बोले घरवाले- नहीं थी कोई बीमारी

UP News: मेरठ में अचानक छींक आने से युवक की मौत हो गई. लखनऊ की एक शादी में दूल्हे को वरमाला पहनाने से पहले दुल्‍हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अब कानपुर में क्रिकेट खेलते वक्त एक किशोर की मौत के मामले ने लोगों को सहमा दिया.

Advertisement
X
कानपुर के मैदान में क्रिकेट खेलते बच्चे. (फाइल)
कानपुर के मैदान में क्रिकेट खेलते बच्चे. (फाइल)

UP News: कानपुर जिले के बिल्हौर में क्रिकेट मैच के दौरान रन लेते समय किशोर अनुज पांडेय की अचानक हुई मौत सुर्खियों में है. साथ खेल रहे बच्चों का कहना है कि रन लेते समय अनुज दौड़ा और पिच पर अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा. इसके कुछ ही देर में उसके शरीर में हलचल बंद हो गई. घरवालों का कहना है कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी और डॉक्टरों ने इसे कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) का मामला बताया है.  

Advertisement

बिल्हौर कस्बे के त्रिवेणीगंज बाजार निवासी अमित कुमार पांडेय एक प्राइवेट बीज एजेंसी में नौकरी करते हैं. परिवार में पत्नी सुनीता, बड़ा बेटा सुमित और छोटा बेटा अनुज (16 वर्षीय) है. अनुज घर के पास ही श्रीमती सूरजमुखी स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था. 

परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार सुबह अनुज अपने दोस्तों के साथ बिल्हौर इंटर कॉलेज मैदान में क्रिकेट खेलने की बात कहकर घर से गया था.

इस ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहा था 16 साल का अनुज पांडेय.

दोस्तों ने बताया कि अनुज की टीम 21 रन पर खेल रही थी. बैटिंग करते समय स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज ने एक बॉल पर शॉट लाया और इधर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद अनुज जैसे ही 22वां रन लेने के लिए दौड़ा तो उसको पिच पर ही चक्कर आ गया और सीने को पकड़ते हुए वह मैदान पर ही गिर पड़ा.  मैदान में मौजूद बच्चों ने अचेत अनुज का सीना मला और उसे पानी भी पिलाने की कोशिश की, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

इस पर साथ खेल रहे बच्चों ने अनुज के घर पर सूचना दी. दौड़े-दौड़े आए परिजन  बेटे  को पहले प्राइवेट अस्पताल और उसके बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

बेटे की मौत के बाद विलाप करते परिजन.

सीएचसी में तैनात डॉक्टर गणेश प्रसाद ने बताया कि मौत की वजह हृदयाघात हो सकती है. वहीं, कस्बा थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि किशोर की मौत की सूचना मिली थी. सीएचसी से शव स्वजन घर ले गए. इसके बाद नानामऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया था. 

बच्चों की अनियंत्रित धड़कन न करें नजरअंदाज

वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम उम्र के लोगों में खराब खानपान, कम फिजिकल एक्टिविटी और अधिक व्हिस्की हार्टअटैक की वजह है. डॉक्टर्स ने समय-समय पर लोगों को अपना चेकअप कराने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि बच्चे या बड़ों को अपनी अनियंत्रित धड़कन पर गौर करना चाहिए, इसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के ही मेरठ में बीते दिनों अचानक छींक आने से एक युवक की मौत हो गई थी. उधर, राजधानी लखनऊ की एक शादी में दूल्हे को वरमाला डालने से पहले दुल्‍हन की हार्ट अटैक आने के मौत हो गई. अब कानपुर में क्रिकेट खेलते वक्त किशोर की मौत के मामले ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement