उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग छात्र ने फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी. खुदकुशी से पहले छात्र ने अपनी प्रेमी को वीडियो कॉल कर कहा कि देख मैं जान दे रहा हूं और फांदे पर झूल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. मृतक आयुष लोधी (16) 11वीं कक्षा का छात्र था. मृतक का पिता अपनी पत्नी को लखनऊ सैनिक अस्पताल ले गए थे और छोटा बेटा पियूष उर्फ राज स्कूल गया था और बेटियां प्रतीक्षा व काजल नर्सिंग कॉलेज गई थीं. तभी आयुष ने यह कदम उठाया.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के बाद सबसे पहले उसका दोस्त ही घर पर आया था. फिर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया प्रेमिका ने वीडियो कॉल की इसकी जानकारी उसे दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचा तो दोस्त आयुष फांसी के फंदे में लटका हुआ है और वो घबरा कर भाग गया. साथ उसने पुलिस को बताया प्रेमिका ने ब्रेकअप कर लिया था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से मामले की जांच में जुटी
इस मामले पर एडिशनल एसपी विजय शंकर सिंह ने बताया की कोतवाली नगर अंतर्गत लोधी गंज मोहल्ले में एक 16 साल के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. प्रथम दृष्टि यह मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है. पुलिस मृतक की कॉल की डिटेल्स भी खंगाल रही है. वहीं इस घटना के बाद से मृतक के का परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.