scorecardresearch
 

Aligarh: AMU के पास 11वीं कक्षा के छात्र की दिनदहाड़े हत्या, हमलावर फरार

अलीगढ़ में एएमयू एबीके यूनियन स्कूल के पास 11वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद कैफ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया और फरार हो गया. कैफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी गई. यह घटना एएमयू एबीके यूनियन स्कूल के पास हुई. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है. वह सैयद हमीद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में पढ़ता था. एएमयू के प्रोॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है. फुटेज के अनुसार, कैफ अपने तीन साथियों के साथ स्कूटर पर बैठा हुआ था. तभी कुछ लोगों का एक समूह वहां पहुंचा.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: 18 फरवरी से लापता पुलिस कांस्टेबल का शव नाले में पड़ा मिला, दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गई. इसी दौरान हमलावरों में से एक ने कैफ पर गोली चला दी और फिर उस पर किसी धारदार हथियार से हमला किया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिसके चलते हमलावर मौके से भाग निकला.

Advertisement

पुलिस जांच और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी

घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की सुरक्षा टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायल कैफ को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिविल लाइंस के सर्कल ऑफिसर (CO) अभय पांडे ने बताया कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है. मृतक के परिवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इलाके में दहशत का माहौल

वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement