उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे पुल पर सेल्फी लेना एक छात्र को भारी पड़ गया. दरअसल, सेल्फी लेने के दौरान वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन से कटकर छात्र की मौत हो गई. मामला जमुना पार इलाके का है. यहां तिवारीपुरम रेलवे स्टेशन के पास बने पुल पर 11वीं का छात्र वंश अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था.
वे लोग रेलवे ट्रैक पर ही खड़े थे. जैसे ही सामने से ट्रेन आई बाकी दोस्त को पहले ही वहां से हट गए. लेकिन वंश को हटने का मौका नहीं मिला. वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
वंश की मौत के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वंश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं उसकी मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस हादसे के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने आम जनमानस को चेतावनी देते हुए कहा है कि सेल्फी, फोटो और वीडियो के लिए यमुना नदी के किनारे और रेलवे फाटक पर न जाएं. उन्होंने कहा कि जो कोई भी आगे से ऐसा करता दिखा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बिजनौर में सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबा युवक
इससे पहले बिजनौर के छजलैट क्षेत्र में सेल्फी लेते हुए एक युवक नदी में गिर गया था. नदी में डूबने से फिर उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, नगर के मोहल्ला मिलकियान निवासी मुजम्मिल (18) अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. मुजम्मिल और उसके दो अन्य दोस्त छजलैट पहुंचे, जहां स्थित सेल्फी लेते समय तीनों करुला नदी में गिर गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने दो युवकों को तो बचा लिया, लेकिन मुजम्मिल की डूबने से मौत हो गई.