उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 9 साल के बच्चे ने यूट्यूब से मौत का आसान तरीका ढूंढा फिर रील्स देखकर फांसी के फंदे पर लटक गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि सुमेरपुर थाना कस्बे का रहने वाला 9 साल का निखिल साहू कक्षा छह में पड़ता था. बच्चे के पिता अवधेश साहू कारोबारी हैं. बुधवार शाम जब वो घर लौटे तो उन्होंने देखा कि सभी बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान उनके बेटे ने यट्यूब पर मरने का आसान तरीका खोजने लगा. फिर मौका देख उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
9 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बच्चे पिता ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा ऐसा कदम उठाएगा. घर पर सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं थी. हर कोई यही जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर बच्चे ऐसा क्यों किया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बता दें, बच्चे धीरज का इसी माह 11 दिसंबर को जन्मदिन था. परिजनों ने बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया था. मृतक धीरज के 3 भाई बहन है. सीओ सदर राजेश कमल में बताया की एक बच्चे ने फांसी लगा कर जान दे दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.