राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सीएम पद के शपथ लेने के बाद मथुरा के गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान भजन लाल शर्मा की गाड़ी उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पूंछरी का लौठा के पास कच्ची नाली में फंस गई. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वो बाल-बाल बच गए. फिर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दूसरी गाड़ी में बैठकर गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने पहुंचे.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा का सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. बीजेपी के भजनलाल सरकार का यह पहला सत्र है. दो दिनों में पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई जाएगी और दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए एक वरिष्ठ विधायक कालीचरण सर्राफ का चयन किया गया है.
दूसरे दिन स्पीकर का होगा चुनाव
प्रोटेम स्पीकर का पद संभालते हुए कलवा सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. बीजेपी विधायक कालीचरण सर्राफ को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई है. दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि राजस्थान की परंपरा के अनुसार विपक्षी दल भी मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी को स्पीकर पद के लिए चुनाव में समर्थन देंगे.
198 विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
राजस्थान विधानसभा में फिलहाल 199 विधायक हैं, जिसमें से 198 को शपथ दिलाई जाएगी. बाड़मेर कश्यप विधानसभा क्षेत्र से आने वाले विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की छूट मांगी है. भाटी कल शपथ लेने के लिए राजस्थानी रंग में विधानसभा में आएंगे. राजस्थान के 16वीं विधानसभा में करीब 72 विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं.
पहली बार विधानसभा में पहुंचने वालों में शामिल भजनलाल शर्मा
पहली बार पहुंचने वाले विधायकों में भाजपा के 46 विधायक हैं, तो कांग्रेस के 19 और अन्य 7 विधायक हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहली बार चुनकर विधानसभा में पहुंचने वालों में शामिल हैं. भजनलाल शर्मा पहले ऐसे विधायक हैं, जो विधायक से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा पहुंचेंगे. राजस्थान में मोबाइल विधानसभा का सत्र जनवरी में शुरू होता था. मगर, इस बार दिसंबर में ही हो रहा है. हर बार विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल का गठन हो जाता था. मगर, इस बार विधानसभा सत्र शुरू होने तक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के अलावा बाकी मंत्रियों की घोषणा नहीं हुई है.