scorecardresearch
 

योगी बोले- सपा ने युवाओं के हाथों में तमंचे दिए तो BJP ने टैबलेट, ये चुनाव रामभक्तों व रामद्रोहियों के बीच

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांदा में जनसभा को संबोधित कर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड तो पहले से बहुत बदल गया है, सपा ने यहां लोगों के हाथों में तमंचे पकड़वाए, हमने युवाओं को टेबलेट दिए. सपा और बसपा ने यहां के संसाधनों को लूटा और लोगों को प्यासा छोड़ दिया. हम हर घर योजना के जरिए लोगों को पानी दे रहे हैं. 

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांदा में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि 3 चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है, उसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. देश में मोदी सरकार इसलिए जरूरी है क्योंकि लोग कहते हैं कि 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे हैं, ये चुनाव रामभक्त और राम द्रोहियों के बीच है. ये लोग पाकिस्तान के समर्थक हैं, अब देश मे मोदी की सुनामी चल रही है.

Advertisement

बुंदेलखंड तो पहले से बहुत बदल गया है, सपा ने यहां लोगों के हाथों में तमंचे पकड़वाए, हमने युवाओं को टेबलेट दिए. सपा और बसपा ने यहां के संसाधनों को लूटा और लोगों को प्यासा छोड़ दिया. हम हर घर योजना के जरिए लोगों को पानी दे रहे हैं. 

सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा

भगवान राम को चित्रकूट ने आश्रय दिया, इसलिए चित्रकूट हमारे लिए महत्वपूर्ण है, ये नया भारत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का आगे बढ़ रहा है. देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. जब विस्फोट होता है तो सबसे पहले पाकिस्तान बोलता है साहब मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है. 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि राम तो थे ही नहीं और कह रहे हैं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए था. लेकिन आपके वोट ने मंदिर बनवाया. इंडिया गठबधन के लोग कहते हैं कि हम सत्ता में आए तो पिछड़ी और अनुसूचित जाति का आरक्षण बांटकर मुसलमानों को देंगे. बाबा साहब ने कहा था कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा. हम मुसलमानों को आरक्षण नहीं लेने देंगे.

Advertisement

बांदा चित्रकूट लोकसभा पर 20 मई को मतदान होंगे

बता दें, बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र 48 में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इसके लिए सभी प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने की मुहिम तेज कर दी है. इसी मुहिम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती अलग-अलग तारिखों पर एक ही जगह पर जनसभा संबोधित करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement