scorecardresearch
 

'खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे और फिर कब्जा...' मिल्कीपुर में CM योगी का सपा पर तीखा प्रहार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा को परिवारवाद से कानून-व्यवस्था तक, जमकर घेरा.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. हैरिंग्टन ब्लॉक के पलिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भी याद किया, संविधान की बात भी की और परिवारवाद की पिच पर सपा को जमकर घेरा. सीएम योगी ने सपा पर डॉक्टर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया.

Advertisement

सीएम योगी ने परिवारवाद को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि यह विकास में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने कहा कि ये लोग माफियाओं का समर्थन करते हैं. सपा प्रयागराज में महाकुंभ का विरोध करती है. सपा अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है. सीएम योगी ने कहा कि जब वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर बनता है, संत रविदास की जन्मस्थली का सुंदरीकरण होता है तो सपा उसका भी विरोध करती है. उन्होंने कहा कि सपा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान करती है, सामाजिक न्याय के पुरोधाओं का अपमान करती है.

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार ने लखनऊ में बिजली पासी के किले के सुंदरीकरण का काम किया, तो समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने तीन महिला बटालियन, वीरांगना ऊदा देवी, वीरांगना झलकारी देवी, वीरांगना अवंती बाई के नाम पर करने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया तो भी सपा ने इसका विरोध किया. सीएम योगी ने कहा कि सपा ने कन्नौज में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का काम किया. हम सत्ता में आए तो इसका नामकरण फिर से बाबा साहब के नाम पर किया.

Advertisement

उन्होंने हैरिंग्टनगंज के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि ये गुलामी की मानसिकता क्यों. इसका नाम भी तो कोई स्वामी वामदेव के नाम पर हो सकता है. किसी विश्वनगरी के नाम पर हो सकता है. उन्होंने कहा कि इन्होंने पूरी ताकत लगाई थी कि गुलामी के ढांचे को कोई टस से मस नहीं कर सके लेकिन हमने कहा कि कुछ भी हो, गुलामी का ढांचा तो हटेगा.

यह भी पढ़ें: 'दलित बेटी से रेप करने वाला मोईद खान इनका हीरो...', मिल्कीपुर में CM योगी का सपा पर वार

सीएम योगी ने डॉक्टर राममनोहर लोहिया को याद करते हुए कहा कि इसी पुरानी अयोध्या के जिले में डॉक्टर लोहिया ने जन्म लिया था. उन्होंने कहा कि उन्हीं लोहियाजी की पार्टी के लोग जहां प्लॉट खाली है, उस पर झंडा लगा जाते थे. कब्जा कर लेते थे. इनका झंडा माफिया और अपराधियों को बचाने के लिए था. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सहानुभूति कभी किसी गरीब के लिए नहीं होती है. किसी कमजोर के प्रति नहीं होती है. यह लोग उस हर कार्य का विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं भी योगी जी से सहमत...', दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को ऐसे घेरा

उन्होंने सपा सरकार के समय दलितों की जमीन पर कब्जा करने के कथित मामले का भी जिक्र किया और कहा कि हमने अपराधियों पर नकेल कसी. हमने कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जे का ये खेल हमारी सरकार के समय नहीं चलेगा. सीएम योगी ने कटेहरी से मझवां तक, उपचुनाव में जीत का जिक्र करते हुए इनका रिकॉर्ड तोड़ने की अपील करते हुए सपा को अयोध्या, मिल्कीपुर का दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि परिवारवाद और माफियाओं को प्रश्रय देने वाली समाजवादी पार्टी को सिरे से खारिज कर दिए जाने की जरूरत है. सीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से घर-घर जाकर ये बताने का आह्वान किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement