scorecardresearch
 

'...एक कप चाय पिलाएं तो गजल अर्ज करूं', UP Assembly में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सुनाई शायरी, खिलखिला पड़े CM योगी

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सपा विधायक के सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा में शायरी सुनाने लगे. इस बीच बगल में बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ खिलखिला कर हंस पड़े. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
यूपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान
यूपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आज अलग ही नजारा देखने को मिला, जब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सपा विधायक के सवाल का जवाब देते हुए शायरी सुनाने लगे. इस बीच बगल में बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ खिलखिला कर हंस पड़े. उन्होंने ही धीरे से सुरेश खन्ना को शायरी सुनाने का इशारा किया था. वित्त मंत्री की शायरी सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. सदन में माहौल बेहद खुशनुमा हो गया था. 

Advertisement

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान सुरेश खन्ना और सपा विधायक के बीच हंसी मजाक चल रहा था. इस बीच खन्ना ने सपा विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके बाल इसी सदन में सफेद हुए हैं, क्योंकि ये अनुभवी हैं. लंबे समय से विधानसभा में हैं. जो बाल काले दिख रहे हैं वो केमिकल के चलते हैं. 

इस पर सपा विधायक ने कहा कि खन्ना जी हमारा बहुत ख्याल रखते हैं, वो मेरे दिल में हैं. तो इसके जवाब में सुरेश खन्ना में ने मौज लेते हुए कहा की हम भी आपको अक्सर विश करते हैं, लेकिन चाहते हैं कि इस बार होली पर आप हमारे शाहजहांपुर आएं. इसके बाद खन्ना ने शायरी पढ़ी और कहा-'मुफ़्त में शेर सुनाने का मैं नहीं कायल, एक कप चाय पिलाओ तो गजल अर्ज़ करूं.'

Advertisement

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो चुका है. सदन की कार्यवाही की शुरुआत में सीएम योगी ने चार नए मंत्रियों का सबसे परिचय कराया. इनमें- ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार व सुनील शर्मा शामिल रहे. वहीं, सदन में नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का परिचय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कराया. 

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सदन में प्रदेश की समस्याओं के बारे में बताया. वहीं, सपा सदस्यों ने सदन की वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. कानून व्यवस्था, महंगाई बेरोजगारी, गन्ना किसानों की समस्या, बिजली, फर्जी एनकाउंटर सहित कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वेल में [पोस्टर-बैनर लेकर नारबाजी की. जिसपर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी सदस्यों से नारेबाजी न करने की अपील की. कुछ देर में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई.  

Live TV

Advertisement
Advertisement