scorecardresearch
 

UP: बहन के घर पहुंचे सीएम योगी, दो दिन पहले हुआ था बहनोई का निधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमजीआई घरौंदा सोसायटी में पहुंचकर बहनोई के निधन पर शोक व्यक्त किया. उनके बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया था. मुंबई में होने के कारण मुख्यमंत्री योगी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. 

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमजीआई घरौंदा सोसायटी पहुंचे. यहां उन्होंने बहनोई के निधन पर शोक व्यक्त किया. दरअसल सीएम योगी के बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया था.

Advertisement

गुरुवार को उनका दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इसमें गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह, गाजियाबाद एसडीम विनय कुमार, यशोदा अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर पीएन अरोड़ा सहित कई अन्य लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मुंबई में होने के कारण मुख्यमंत्री योगी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. 

ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह से हुए थे भर्ती

जानाकारी के मुताबिक ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह से एक जनवरी की सुबह 67 वर्षीय राजेंद्र सिंह चौधरी को कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूरो फिजिशियन डॉ. सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉक्टर अंशुमन त्यागी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. धीरेंद्र सिंघानिया की निगरानी में मुख्यमंत्री के बहनोई का उपचार हुआ. 

ब्रेन डेड होने पर घर में ही चल रहा था इलाज

इसके बाद बुधवार शाम 5:30 बजे ब्रेन डेड होने पर उन्हें घर भेज दिया गया था. घर पर वह वेंटीलेटर पर थे. उनकी निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद थी. सीएम योगी ने शुक्रवार को शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी. वो यहां करीब 1 घंटे रुके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement