scorecardresearch
 

सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल फिर बढ़ा, साल 2022 में हुए थे रिटायर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. यह उनका तीसरा कार्यकाल विस्तार है. वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें प्रशासनिक मामलों में सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था. उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के तौर पर अवनीश अवस्थी का कार्यकाल बढ़ा. (File Photo)
सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के तौर पर अवनीश अवस्थी का कार्यकाल बढ़ा. (File Photo)

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. यह उनका तीसरा कार्यकाल विस्तार है. प्रशासनिक अनुभव और रणनीतिक कौशल को देखते हुए यूपी सरकार ने उन्हें 2022 में सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था.

Advertisement

अवनीश अवस्थी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने अपने प्रशासनिक कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं. वह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सूचना समेत कई अहम विभागों में कार्य कर चुके हैं. उनकी प्रशासनिक दक्षता और निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्हें सरकार में बनाए रखा गया.

यह भी पढ़ें: '...तो झारखंड में घट जातीं आदिवासियों के लिए रिजर्व सीटें', मनमोहन सिंह के कार्यकाल में MOS रहे रामेश्वर उरांव ने बताया किस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काम करने के दौरान अवनीश अवस्थी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राम मंदिर निर्माण से जुड़े मामलों, पुलिस आधुनिकीकरण, एक्सप्रेस-वे निर्माण और निवेश परियोजनाओं जैसे कई अहम कार्यों में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. उनकी इसी कार्यशैली के कारण सरकार ने उन्हें दो बार सलाहकार पद पर बनाए रखा और अब एक बार फिर उनके कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से रिटायर होने के बाद से अवनीश अवस्थी प्रशासनिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार हैं. वह मुख्यमंत्री के काफी विश्वस्त माने जाते हैं. साल 1987 बैच के IAS अफसर रहे अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे. वह सबसे लंबे वक्त तक उत्तर प्रदेश गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले आईएएस अफसर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement